शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तूफानी तेजी, रिकॉर्ड वाले शुक्रवार को निफ्टी 375, सेंसेक्स 1359 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया और इसे 0.25% पर बरकरार रखा है। यूएस फेड की ओर से दरों में कटौती के दूसरे दिन भी शानदार तेजी दिखी। अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने को मिली। डाओ जोंस 525 अंक उछलकर पहली बार 42,000 के पार निकला।

 वहीं S&P 500 भी पहली बार 5700 के पार गया। IT शेयरों में शानदार रैली से नैस्डैक 2.5% उछला। नैस्डैक 440 अंकों की तेजी के साथ 18,000 के ऊपर बंद हुआ। अनुमान से बेहतर साप्ताहिक बेरोजगारी आंकड़ों से भी बाजार का मूड बेहतर दिखा। यूरोप के बाजारों में 1-1.5% की तेजी रही। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया। बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बिना बदलाव के 0.25% पर स्थिर रखा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

आज का दिन रिकॉर्ड के नाम रहा। सबसे पहले बैंक निफ्टी, इसके बाद सेंसेक्स और आखिर में निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। आज के बाजार में कई कीर्तिमान स्थापित हुए। बैंक निफ्टी ने 4 जुलाई के स्तर को पार कर रिकॉर्ड बनाया। या यू कहें कि 78 दिनों के बाद बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्टर छुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में थोड़ा उठापटक देखने को मिला। करीब डेढ़ बजे के करीब बाजार में ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार ने दोबारा रफ्तार पकड़ी और रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 83,187 का निचला स्तर तो 84,694 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.63% या 1359 अंक चढ़ कर 84,544 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,426 का निचला स्तर तो वहीं 25,849 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.48% या 375 अंक चढ़ कर 25,791 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 53,037 का निचला स्तर तो 54,066 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.42% या 755 अंक चढ़ कर 53,793 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 857 अंकों की मजबूती देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा रहा जो 5.48% की मजबूती के साथ बंद हुआ। कोल इंडिया 2.72%, लार्सन ऐंड टूब्रो 2.99% और एचयूएल (HUL) 2.26% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.22%, एशबीआई (SBI) 1.04%, टीसीएस (TCS) 0.26% और इंडसइंड बैंक 0.31% तक के मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।  

खबरों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें आईटीडी सीमेंटेशन रहा जिसमें अदाणी ग्रुप के हिस्सा खरीदने की खबर से शेयर में तूफानी तेजी दिखी और 19.28% के तेज उछाल के साथ बंद हुआ। हालाकि बाद में कंपनी की ओर से सफाई आई की फाउंडर ने हिस्सा बिक्री की खबर से इनकार किया है। वहीं ऑर्डर के दम पर हाल ही में लिस्टेड कंपनी इंटरआर्च बिल्डिंग में 11.93% की तेजी दिखी। रिलायंस इंफ्रा के प्रेफरेंशियल शेयर के आवंटन के जरिए फंड जुटाने की खबर से शेयर में 11.02% का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड लोन पर लगे प्रतिबंध के हटने से आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर में 6.94% तक का उछाल दिखा।
इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें कॉनकॉर्ड बायोटेक 15.58%, प्रिज्म जॉनसन 12.34%, राइट्स (RITES) 9.21% और असाही इंडिया ग्लास में 9.75% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एरिस लाइफसाइंसेज 3%, पोली मेडिक्योर 5.02%, केईसी इंटरनेशनल 4.55% और सुमिटोमो केमिकल 4.71% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की तेजी में शिपिंग शेयरों ने भी जमकर हिस्सा लिया। कोचीन शिपयार्ड 10%, एससीआई (SCI) 7.56%, गार्डेनरिच 9.09% और मझगांव डॉक 7.75% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा ब्रोकरेज रिपोर्ट के आधार पर जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें मैनकाइंड फार्मा 4.2%, जेएस डबल्यू स्टील 3.50%, भारती एयरटेल 2.82% और ऑलकार्गो गति 3.90% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

रियल एस्टेट शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 6.23%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 7.08%, मैराथन नेक्स्टजेन 7.09% और अनंत राज 6.44% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।तेजी वाले बाजार में ऑटो शेयरों की रफ्तार भी देखने लायक थी। फोर्स मोटर्स 7.30%, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 6.88% और मारुति सुजुकी 2.13% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"