शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 547 , सेंसेक्स 1769 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजार से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। बीते दो दिनों में अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। दो दिनों में डाओ जोंस में करीब 135 अंकों की कमजोरी रही। हालाकि कल अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुए। ईरान-इजरायल के बीच तनाव फिलहाल जारी है।

 यूरोप के बाजार में सुस्त कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार पर चौतरफा बिकवाली का दबाव देखा गया जिससे भारी गिरावट देखने को मिली। फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस नियमों में बदलाव से बाजार पर दबाव दिखा। निवेशकों के मन में भय के कारण बिकवाली का दबाव दिखा।

सेंसेक्स ने 82,434 का निचला स्तर तो 83,753 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 2.1% या 1769 अंक गिर कर 82,497 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,230 का निचला स्तर तो वहीं 25,639 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 2.12% या 547 अंक गिर कर 25,250 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,683 का निचला स्तर तो 52,583 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 2.04% या 1077 अंक गिर कर 51,845 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 1333 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं स्मॉलकैप में भी करीब 380 अंकों का नुकसान दिखा। बाजार में हुए बिकवाली से बीएसई के मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई। वोलैटिलिटी इंडेक्स में भी 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 5.27%, श्रीराम फाइनेंस 4.51%, लार्सन ऐंड टूब्रो 4.27% और मारुति सुजुकी 3.90% तक की भारी गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल इंडेक्स में तेजी की वजह से जेएस डब्लू में 1.15% तक की तेजी देखी गई।
रियल्टी शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई। फीनिक्स मिल्स 5.40%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.57% और मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.76% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। बाजार में हुए बिकवाली का दबाव ऑटो शेयरों पर भी साफ तौर पर दिखा। टाटा मोटर्स 1.95%, टीवीएस मोटर्स 3.98%, आयशर मोटर्स 3.82%, अशोक लेलैंड 3.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

कैपिट्ल गुड्स भी भारी बिकवाली के शिकार होते नजर आए। कमिंस 4.98%, लार्सन ऐंड टूब्रो 4.27%, थर्मैक्स 3.54% और सीमेंस 2.20% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में बिकवाली के दबाव का असर एफएमसीजी शेयरों पर भी दिखा। डाबर 6.27%, जुबिलेंट फूड 3.59%, बजाज कंज्यूमर 3.79% और वरुण बेवरेजेज 4% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
ईरान-ईजरायल के बीच मौजूदा तनाव का सबसे ज्यादा असर ऑयल और गैस शेयरों पर दिखा। एचपीसीएल 6.71%, बीपीसीएल 5.27%, आईओसी (IOC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.95% तक के भारी गिरावट पर बंद हुए। सरकारी शेयरों में भी तेज गिरावट देखने को मिली। ऑयल इंडिया 5.27%, पीएफसी 5.37%, बीएचईएल (BHEL) 4.10% और आरईसी (REC) 3.43% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें केआरएन हीट एक्सचेंजर रहा जो BSE पर 114% प्रीमियम के साथ 470 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं आईटीडी सीमेंटेशन 19.66% के दमदार उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं ऑर्डर मिलने के दम पर ट्रांसफॉर्मर ऐंड रेक्टिफायर्स 3.58% और अशोका बिल्डकॉन 2.62% की बढ़त के साथ बंद हुआ।  

(शेयर मंथन,3 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"