शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में गिरावट, निफ्टी 219 , सेंसेक्स 638 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में अच्छी खरीदारी दिखी। डाओ जोंस ने 340 अंकों के उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.2% या 240 अंकों की बढ़त दिखी। पिछले हफ्ते डाओ जोंस 0.1%, नैस्डेक 0.1% और S&P 500 0.2% की बढ़त के साथ बंद हुए।

 रोजगार के दमदार आंकड़ों से बाजार का मूड सुधरा। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। आखिर में बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स ने 80,726 का निचला स्तर तो 82,138 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.78% या 638 अंक गिर कर 81,050 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,694 का निचला स्तर तो वहीं 25,143 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.87% या 218 अंक गिर कर 24,796 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 50,194 का निचला स्तर तो 51,785 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.91% या 983 अंक गिर कर 50,479 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 1174 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं स्मॉलकैप में भी करीब 515 अंकों का नुकसान दिखा। निफ्टी 12 सितंबर के बाद 25,000 के नीचे फिसला।
सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1100 अंक फिसला। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 350 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 1300 अंक फिसला।  

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 4.14%, बीईएल 3.55%, कोल इंडिया 3.37% और एसबीआई (SBI) 3.26% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा 1.51%,आईटीसी (ITC) 1.32%, ट्रेंट 1.31% और भारती एयरटेल 1.29% की बढ़त के साथ बंद हुए। 

रियल्टी शेयरों में आज भी गिरावट देखी गई। महिंद्रा प्रॉपर्टीज 5.91%, रेमंड 3.89%, अजमेरा रियल्टी 4.07% और ओबेरॉय रियल्टी 3.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में आज भी दबाव दिखा। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट 11.68%, जॉनसन हिताची 6.87%, ब्लू स्टार 5.86% और ईपैक ड्यूरेबल्स 4.97% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें हाइडलबर्ग सीमेंट रहा जिसमें उसके भारतीय कारोबार के अदाणी ग्रुप के खरीदने की खबर से शेयर में 4.10% तक की तेजी दिखी। बाजार बंद होने के करीब कंपनी ने खबर का खंडन करते हुए कहा कि उसे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। वहीं आरपीजी लाइफसाइंसेज में 1.81%, तिमाही अपडेट से मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.27% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में दबाव दिखा और शेयर 0.72% तक के मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी को सेबी से एमएफ कारोबार शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है।
सरकारी शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली। न्यू इंडिया एश्योरेंस 6.60%, जीआईसी 5.56%, पीएफसी 5.33% और ऑयल इंडिया 4.43% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
कमजोरी वाले बाजार में आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एलटीआई माइंडट्री 2.30%, परसिस्टेंट सिस्टम 1.73%, एलएंडटी टेक 1.46% और कोफोर्ज 1.16% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन,7 अक्टूबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"