अहम स्तरों के ऊपर जारी रह सकता है अपट्रेंड, बैंक निफ्टी में 48200 निर्णायक स्तर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (16 मई) को बेंचमार्क सूचकांक काफी अस्थिरता भरा सत्र देखने को मिली। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद निफ्टी 203 अंक और सेंसेक्स 677 अंकों की उछात के साथ बंद हुए।