कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में सिप्ला (Cipla) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 284 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 340 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 16% की गिरावट आयी है।
अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 22% बढ़ कर 2,581 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,111 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 23% बढ़ कर 2,553 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2,071 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 6.52% के नुकसान के साथ 385.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2014)
Add comment