अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कोल इंडिया (Coal India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11% घटा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 3,894 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 4,395 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 2% घट कर 16,928 करोड़ रुपये रही है। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 17,325 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस समान अवधि में कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी घट कर 6.16 रुपये रहा है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 7.10 रुपये रहा था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:25 बजे यह 2.54% के नुकसान के साथ 263.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2014)
Add comment