बुधवार को जून फ्यूचर और ऑप्शन की एक्सपायरी से पहले भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 215.84 अंक या 0.81% चढ़ कर 26,627.15 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 26776.17 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 26606.31 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 76.15 अंक (0.94%) की बढ़त के साथ 8,204 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,212.40 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,157.65 रहा। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण बाजार को सहारा मिला। आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो, मेटल, आईटी, बैंकिंग, फार्मा, पावर, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सिर्फ एफएमसीजी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुआ।
तेजी इस माहौल में छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.98% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.31% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 1.30% और निफ्टी स्मॉल 100 1.62% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प में 3.95%, पावर ग्रीड में 2.60%, एनटीपीसी में 2.36%, विप्रो में 2.21%, गेल में 1.55% और टीसीएस में 1.54% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर ल्युपिन में 0.67%, आईटीसी में 0.58%, कोल इंडिया में 0.54%, भारती एयरटेल में 0.18%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.03% और अदाणी पोर्ट्स में 0.05% की गिरावट आयी। निफ्टी 51 के शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान जबकि सिर्फ 9 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 29 जून 2016)
Add comment