सियाम के आँकड़ो के मुताबिक जुलाई में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 9.62% बढ़ कर 1,77,604 हो गयी है।
पिछले साल की समान अवधि में 1,62,022 घरेलू वहानों की बिक्री हुयी थी। सियाम के आँकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री 10.98% बढ़ कर 8,97,092 यूनिट हो गयी। पिछले साल की समान अवधि में 8,08,332 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.52% बढ़ कर 14,76,340 यूनिट हो गयी है। व्यावसायिक वाहनों की बुक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वाहनों की कुल बिक्री में 13.22% की वृद्धि हुई है और यह 18,33,976 यूनिट हो गयी है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment