खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें डीएलएफ, इंडियन ऑयल, शिपिंग कॉर्प, टोरेंट फार्मा और एनएलसी इंडिया शामिल हैं।
डीएलएफ - सीसीआई ने डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स के अनिवार्य रूप से कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों (सीसीपीएस) की बिक्री को मंजूरी दी।
मर्केटर - मर्केटर ने अपना एक जलयान बेचने के लिए जेमिनी मैरिन के साथ समझौता किया है।
टोरेंट फार्मा - कंपनी ने यूनीकेम लैब के भारत तथा नेपाल में ब्रांडेड फॉर्म्युलेशन व्यापार का अधिग्रहण किया।
वीआरएल - कंपनी के बोर्ड ने शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
इंडियन ऑयल - कंपनी बॉन्ड बिक्री से 700 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एनएलसी इंडिया - रेलवे भूमि पर सौर संयंत्र स्थापित करेगी।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - नेपाल में स्थित सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के लिए यूनाइटेड स्पिरिट्स को आरबीआई की मंजूरी मिली।
शिपिंग कॉर्प - कंपनी का तिमाही घाटा 17.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 76 करोड़ रुपये रहा।
आज तिमाही नतीजे - इंडियन बैंक, गुजरात गैस, रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन, पिरामल एंटरप्राइजेज, जस्ट डायल, टॉरेंट पावर, पेट्रोनेट एलएनजी, केईसी इंटरनेशनल, लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक, थॉमस कुक, जयप्रकाश पावर, वेलस्पन कॉर्प, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, जीटीपीएल हैथवे, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर गल्फ ऑयल और वरुण बेवरेजेज। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment