एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (08 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडिया सीमेंट्स (India Cements), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries), टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma), रेडिको खेतान (Radico Khaitan) और एसएमएस लाइफसाइंसेज (SMS Lifesciences) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।