स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को यूरोपीयन ट्रेलर बाजार से एक नया ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को प्राप्त ठेके के तहत इसे करीब 2,00 ट्रक पहियों की आपूर्ति अगले 2 महीनों के अंदर करनी है। स्टील स्ट्रिप्स की यूरोप के ट्रक और ट्रेलर पहिया बाजारों में स्थिति काफी मजबूत है। आने वाले महीनों में कंपनी ने अपने चेन्नई संयंत्र में मौजूद उत्पादन सुविधा से इसके और बेहतर होने की उम्मीद जतायी है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स 1,018.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 1,015.00 रुपये पर खुला, मगर इसमें शुरू से ही मजबूती आय़ी। साढ़े 11 बजे के आस-पास यह 11.05 रुपये या 1.09 की वृद्धि के साथ 1,029.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment