स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (एसएसडब्लूएल) के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
पौने 2 बजे के करीब सेंसेक्स में 230 अंकों की वृद्धि के बीच स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) का शेयर आज 6.01% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स में 205.71 अंकों की गिरावट के बावजूद बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) का शेयर 8.45 रुपये या 0.80% की बढ़ोतरी के साथ 1,068.00 रुपये पर बंद हुआ।
दोपहर करीब 12 बजे शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी दिख रही है।
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, पिरामल एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा स्टील और एनआईआईटी टेक शामिल हैं।
स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को ट्रेक्टर पहियों की आपूर्ति के लिए 22 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।
स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की चुकता पूँजी बढ़ कर 15,55,62,700 रुपये हो गयी है।
Page 1 of 4
हाल के वर्षों में शेयर बाजार में चिंता के स्वर कभी इतने प्रखर नहीं रहे और गिरावट के अंदेशों को लेकर ऐसी आम राय देखने को नहीं मिली। लगभग एक सुर में जानकार कह रहे हैं कि इस साल की पहली छमाही और खास कर आने वाले कुछ महीने बाजार के लिए अच्छे नहीं रहने वाले हैं।
आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?