आज निर्माण कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स (PSP Projects) के शेयर में करीब 3% की मजबूती आयी है।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स को चालू पहली वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 52.07 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को ये कार्य विभिन्न उपभोक्ताओं से औद्योगिक, संस्थागत और आवासीय परियोजनाओं के लिए प्राप्त हुए हैं।
उधर बीएसई में पीएसपी प्रोजेक्ट्स का शेयर 479.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 484.80 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 494.95 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 13.85 रुपये या 2.89% की मजबूती के साथ 493.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)
Add comment