फरवरी 2018 के मुकाबले 2019 के समान महीने में स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) की पहियों की रिम बिक्री में 1% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने फरवरी 2018 में पहियों की रिम की 13.03 लाख इकाइयों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 12.83 लाख इकाइयाँ बेचीं। फरवरी में स्टील स्ट्रिप्स के रिम कारोबार को जिन क्षेत्रों से सबसे अधिक झटका लगा, उनमें ट्रक (24%) और ट्रैक्टर (5%) शामिल हैं। हालाँकि इसके दो-तिपहिया (9%) और निर्यात (11%) की बढ़ोतरी हुई।
इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 193.69 करोड़ रुपये से 8.13% की गिरावट के साथ 177.94 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के शुद्ध कारोबार में भी गिरावट आयी, जो 150.03 करोड़ रुपये से 4% घट कर 144.38 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 9.60 रुपये या 1.12% की बढ़ोतरी के साथ 869.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 828.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
इस दौरान मूल्य में कंपनी का कुल कारोबार 193.69 करोड़ रुपये से 8.13% की गिरावट के साथ 177.94 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के शुद्ध कारोबार में भी गिरावट आयी, जो 150.03 करोड़ रुपये से 4% घट कर 144.38 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 9.60 रुपये या 1.12% की बढ़ोतरी के साथ 869.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 828.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment