रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30150 रुपये के आसपास बेच कर 29950 और 30280 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 29800 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 55600 रुपये के आसपास बेच कर 54800 और 54325 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 56100 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 439.25 रुपये के आसपास बेच कर 435 और 433 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 442 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 116.50 रुपये के आसपास बेच कर 114.80 रुपये और फिर 114 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 117.60 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 113.50 रुपये के आसपास बेच कर 112 और 111.30 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 114.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2013)
Add comment