सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है, जबकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों को 38,200 रुपये पर सहारा और 38,800 रुपये पर बाधा रह सकती है। चांदी की कीमतों में 45,400 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 46,000 रुपये तक बढ़त हो सकती है।
अमेरिकी कमजोर आँकड़ों से आर्थिक धीमेपन की आशंका और फेडरल रिजर्व द्वारा फिर से दरों में कटौती की संभावना से कल सोने की कीमतों में 1% की अधिक की बढ़त दर्ज की गयी थी। पिछले महीने अमेरिकी सेवा क्षेत्रों की वृद्धि दर तीन वर्षो में सबसे धीमी रही है। अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों के अनुमान से कमजोर रहने से विश्व स्तर पर वितीय बाजार पर दबाव पड़ा, जिससे इक्विटी बेंचमार्क अगस्त के बाद निचले स्तर पर पहुँच गया। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को बढ़ कर 923.76 टन हो गयी है, जो नवंबर 2016 के मध्य के बाद से सबसे अधिक है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)
Add comment