चीन के बेहतर आर्थिक आँकड़ों के कारण बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
कस्टम विभाग के अनुसार फरवरी में चीन का निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 44.5% बढ़ा है, जो बाजार के अनुमान से अधिक है, जबकि आयात 6.3% बढ़ा है। आयात में वृद्धि के जनवरी के 36.9% से कम होकर 9.3% हो जाने की संभावना थी। चीन का व्यापार सरप्लस जनवरी के 20.35 बिलियन डॉलर से बढ़ कर फरवरी में 33.74 बिलियन डॉलर हो गया है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने के प्रस्ताव से कुछ देशों को छूट प्रदान करने के बयान के बाद बेस मेटल की कीमतों में गिरावट का जोखिम कम हो गया है। इससे तांबें की कीमतों में 458 रुपये तक रिकवरी हो सकती है और निकल की कीमतों में 890 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। अमेरिका द्वारा एल्युमीनियम और स्टील सहित जिंक और निकल पर भी आयात शुल्क लगाने की संभावना से कीमतों में भारी गिरावट हुई थी। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)