कच्चे तेल में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है और एमसीएक्स में कीमतें 4,000 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में बढ़ोतरी और अमेरिका कच्चे तेल के रिकॉर्ड उत्पादन के कारण कल तेल की कीमतों में गिरावट के बाद आज हल्की बढ़त देखी जा रही है। लेकिन अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान के अनुकूल बढ़ोतरी नही होने से आज कीमतों में मामूली रिकवरी हो रही है। ईआईए के अनुसार 2 मार्च को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 2.4 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी के साथ 425.91 मिलियन बैरल हो गया है, जबकि अनुमान 2.7 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी का था। फरवरी में चीन ने 32.26 मिलियन टन कच्चे तेल का आयात किया है, जो जनवरी के 40.64 मिलियन टन की तुलना में 20.6% कम है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है और कीमतें 185 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अगले हफ्ते में अनुमान से अधिक ठंड की संभावना से माँग में बढ़ोतरी होने के कारण कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में एक महीने के उच्च स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)