कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,465 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 3,370 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।
कोरोना वायरस टीके से महामारी का असर समाप्त होने और ईंधन की माँग में बढ़ोतरी की संभावना के बीच अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी हुई है। एस्ट्रजेनेका द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के लगभग 90% तक प्रभावी होने की
संभावना से सदी में सबसे खराब महामारी को समाप्त करने में एक अन्य टीके के बाद इस सप्ताह दोनों बेंचमार्क की कीमतों में लगभग 9% की बढ़ोतरी हुई हैं। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 20 नवम्बर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का स्टॉक 754,000 बैरल की गिरावट हुई है जबकि अनुमान 127,000 बैरल की बढ़ोतरी का था। गैसोलीन की माँग 128,000 बैरल प्रति दिन गिरकर 8.13 मिलियन बैरल प्रति दिन रह गयी, जो जून के बाद से सबसे कम है।
नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 215 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 221 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। अमेरिकी नेचुरल गैस के भंडार में गिरावट और अगले 8-14 दिनों के दौरान तापमान में गिरावट होने से माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद से कल नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ईआईए के अनुसार, 20 नवंबर, 2020 को समाप्त में अमेरिकी नेचुरल गैस का भंडार 3,940 बीसीएफ था जो पिछले सप्ताह की तुलना में कुल 18 बीसीएफ की कमी है। इस समय स्टॉक पिछले वर्ष की तुलना में 322 बीसीएफ अधिक था और पाँच साल के औसत 3,690 बीसीएफ से 250 बीसीएफ अधिक है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2020)