संकल्प पाटिल, ठाणे/इंद्रसेन, मुंबई : एचडीएफसी बैंक मौजूदा बाजार भाव पर 2 साल के लिए खरीदना कैसा रहेगा?/मैंने पीएसयू बैंकों के शेयर बेच दिये हैं और अब मैं एचडीएफसी बैंक या कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर खरीदना चाहता हूँ। दोनों कंसोलिडेशन में हैं। इनका ब्रेकआउट भाव क्या होगा?