विवेक अग्रवाल : एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर आपका क्या नजरिया है, कृपया सलाह दें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एचडीएफसी बैंक पर, इनके नतीजों पर स्टॉक पर हर तरह से मेरा नजरिया सकारात्मक है। इस स्टाक में इसी साल हो सकता है नया उच्च स्तर देखने को मिले। लेकिन अभी इसमें सर्वोच्च स्तर को छूने के बाद की गर्मी निकल रही है। यह 200 डीएमए तक जाना चाहिए। बाजार में अगर बहुत खराब हालात नहीं बनते हैं या कोई अनहोनी नहीं होती है तो इसमें 1500 रुपये के आसपास से सपोर्ट मिलना चाहिए। इसके बाद इसे कंसोलिडेशन में जाना चाहिए।
#hdfcbank #hdfcbankshare #hdfcbanksharelatestnews #hdfcbanksharetarget #hdfcbanksharetoday #hdfcbankshareprice #hdfcbankstockanalysis #hdfcbankshareoutlook #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 23 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)