दवा कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) के शेयर में आज सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है।
दरअसल वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी को 152 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं 2017-18 की समान अवधि में कंपनी 228 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,708 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.8% घट कर 1,856 करोड़ रुपये की रही।
कंपनी का एबिटा 29.9% की बढ़ोतरी के साथ 473 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 435 आधार अंक सुधर कर 25.5% हो गया। इस दौरान टोरेंट फार्मा घरेलू फॉर्मुलेशन कारोबार 8.8% की बढ़ोतरी के साथ 754 करोड़ रुपये और अमेरिका व्यापार 21.2% की वृद्धि के साथ 372 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टोरेंट फार्मा के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार भारत और जर्मनी में अपेक्षाकृत कम बिक्री के कारण आमदनी अनुमान से कम रही। वहीं कम कर्मचारी लागत के कारण एबिटा अनुमान से अधिक रहा।
घाटा होने के कारण कंपनी के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई में टोरेंट फार्मा का शेयर 1,655.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,634.90 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में 1,525.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 75.90 रुपये या 4.58% की कमजोरी के साथ 1,579.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,733.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,964.00 रुपये और निचला स्तर 1,282.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)
Add comment