टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) को 300 करोड़ रुपये की एक योजना के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है।
सरकार ने कंपनी को गुजरात में दवा उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी दी। अहमदाबाद में स्थित टोरेंट फार्मा की नयी इकाई कलोल तालुक में 57,737 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार होगी। उधर बीएसई में टोरेंट फार्मा का शेयर 1,315.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,349.90 रुपये पर खुला और 1,365.45 रुपये ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे इसके शेयरों में 3.70 रुपये या 0.28% की कमजोरी के साथ 1,311.60 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
Add comment