खबरों के अनुसार टोरेंट (Torrent) ने एक कंपनी में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
टोरेंट ने प्यूरो वेलनेस में इसके पूर्व राजस्व चरण में यह निवेश किया है। कंपनी ने प्यूरो वेलनेस में निवेश नमक, चीनी, मसाले, चावल और अन्य उत्पादों के प्रतिस्थापन पोषक तत्वों को विकसित करने के लिए किया है।
बीएसई में टोरेंट फार्मा का शेयर शुक्रवार के 1,550.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,560.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,720.00 रुपये और निचला स्तर 1,190.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment