Expert Sandeep Jain: भारतीय बाजारों में गिरावट घरेलू कारणों से नहीं हुई, इसके लिए वैश्विक संकेत जिम्मेदार थे। जापान के बाजारों में 20% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, जो साफतौर से ट्रेंड में बदलाव का संकेत दे रही है। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो नैस्डैक 200 डीएमए के नीचे आ गया है और डॉव जोंस 200 डीएमए के आसपस है।