प्रमुख अमेरिकी बाजारों को लेकर मेरे नजरिये में कोई बदलाव नहीं आया है। यहाँ के बाजारों में ऊपर का रुख जो बना था, वो अब भी जारी है। डॉव जोंस मेरे अनुमान से 38000 से 39000 के स्तर तक जा सकता है। एस ऐंड पी 500 और नैस्डैक में भी मुझे किसी तरह की चिंता नजर नहीं आ रही है।
डॉव जोंस में 35500 से 33000 के स्तर तक रनिंग करेक्शन आ सकता है और वो जरूरी भी है। कम से कम अगली तिमाही तक मेरा यही नजरिया रहने वाला है। अमेरिकी बाजार के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत (US Market Update)।
(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)