रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (15 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में आरबीएल बैंक (RBL Bank Ltd) और इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) के शेयर बेचने की सलाह दी है।