ब्रोकिंग फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने आज सोमवार, 23 सितंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals Ltd), सीमेंस (Siemens Ltd) और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) में सौदे करने की सलाह दी है।