शेयर मंथन में खोजें

आज टाटा केमिकल्स, सीमेंस और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल में करें कारोबार : रिलायंस सिक्योरिटीज

ब्रोकिंग फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने आज सोमवार, 23 सितंबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals Ltd), सीमेंस (Siemens Ltd) और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) में सौदे करने की सलाह दी है।

इस रिपोर्ट में टाटा केमिकल के शेयर 1010-1018 के दायरे में खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 1043 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1004 पर स्टॉपलॉस लगायें।

सीमेंस के शेयर 6730-6782 के दायरे में खरीदें। इस सौदे में 6951 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 6688 पर स्टॉपलॉस लगायें।

साथ ही, इस रिपोर्ट में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 204-206 के दायरे में बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 200 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 208 पर स्टॉपलॉस लगाना उचित रहेगा।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम औगर शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"