Expert Shomesh Kumar: एफएमसीजी क्षेत्र में दो साल के नजरिये से निवेश सही स्तर पर है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 58,000 से गिरकर 52,000 के स्तर पर आ गया है। मुझे लगता है कि ये क्षेत्र अभी कुछ और समय तक कंसोलिडेट करेगा, लेकिन अगले दो साल में इसके स्टॉक से 50% तक का रिटर्न मिल सकता है।