Expert Devina Mehra: अगर आप पिछले 17-18 साल का डेटा देखें, तो कुछ ही साल ऐसे होंगे जब बाजार 10% या उससे कम गिरा हो। इसलिए मेरे हिसाब से बाजार में 10% तक की गिरावट या सुधार बहुत सामान्य बात है। ये इतनी बड़ी गिरावट बाजार में दो साल के बाद देखने को मिली है।
इसलिए इसमें डरने, घबराने या चिंता करने की कोई बात नहीं है। इतना ही नहीं, बाजार में थोड़ी और गिरावट भी आ सकती है। इसके बारे में और जानकारी के लिए देखिये फर्स्ट ग्लोबल की संस्थापक और सीएमडी देविना मेहरा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)