अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रमों को घटाये जाने की संभावनाओं से बाजार में अस्थिरता रही। कारोबार के अंत में डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए, जबकि नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 32 अंक यानी 0.21% की कमजोरी के साथ 15,751 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) एकदम सपाट रहा और 3920 पर बंद हुआ, जबकि एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 4 अंक यानी 0.24% की कमजोरी के साथ 1768 पर रहा।
Add comment