शेयर बाजार में आज के कारोबार में भी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया (एफटीआईएल) के शेयर में मजबूती का सिलसिला बरकरार है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर सुबह 10.12 बजे कंपनी का शेयर 5.25% की तेजी के साथ 190.55 रुपये पर है। कल के कारोबारी सत्र में यह शेयर 20% की मजबूती के साथ बंद हुआ था। खबर है कि कंपनी ने सिंगापुर मर्केंटाइल एक्सचेंज (एसएमएक्स) में अपनी 100% हिस्सेदारी 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर में बेच दी है। इस खबर के बाद आज सुबह यह शेयर उछल कर 201.50 रुपये तक चला गया था। एफटीआईएल का कहना है कि बिक्री से मिली राशि को यह प्रमुखतः एक्सटर्नल कॉमर्शियल बॉरोइंग्स (ईसीबी) और फॉरेन करेंसी लोन (एफसीएल) चुकाने में इस्तेमाल करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गयी सूचना में कंपनी ने बताया है कि इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद यह पूरी तरह ऋण मुक्त हो जायेगी।
इससे पहले खबर आयी थी कि वायदा बाजार आयोग (FMC) ने एमसीएक्स और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के तीन पूर्व निदेशकों को एनएसईएल (NSEL) घोटाले की फोरेंसिक ऑडिट तैयार करने वाले ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) की पुन:परीक्षा (क्रॉस एग्जैमिन) करने को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2013)
Add comment