शेयर बाजार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर 337.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 9:40 बजे यह 1.89% की बढ़त के साथ 331.90 रुपये पर है।
जेट एयरवेज का एतिहाद एयरलाइंस (Etihad Airlines) के साथ सौदा पूरा हो गया है।
सौदे के तहत जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद को अपनी 24% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के 273 लाख शेयर एतिहाद को बेचे हैं। इस तरह यह सौदा 2069 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है।
सौदे के बाद जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल (Naresh Goyal) की कंपनी में 51% हिस्सेदारी होगी। वहीं, 25% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशको की होगी।
गौरतलब है कि इस सौदे को शेयरधारको, सीसीईए (CCEA) और सेबी (SEBI) समेत तमाम आवश्यक मंजूरियाँ मिल चुकी हैं। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)
Add comment