शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 332.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:05 बजे यह 3.15% की मजबूती के साथ 327.15 रुपये पर है।
कंपनी ने अपने शेयरों के बायबैक की योजना बनायी है।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को बोर्ड निदेशकों की बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जायेगा।
वर्तमान में प्रमोटरों की कंपनी में 58.76% की हिस्सेदारी है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की इसमें 15.14% हिस्सेदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 11.20% है, जबकि बाकी बची 14.9% हिस्सेदारी व्यक्तिगत शेयरधारकों के पास है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2013)
Add comment