ठेका मिलने की खबर के बाद से शेयर बाजार में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन (Kalpataru Power Transmission) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 83.40 रुपये तक चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। सुबह 11:29 बजे यह 3.76% की बढ़त के साथ 81.45 रुपये पर है।
कंपनी को नये ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी को ये ठेके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले हैं। ये ठेके 1007 करोड़ रुपये के हैं।
कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस्त्र (Egypt), रवांडा (Rwanda) और डी.आर.कांगो (D.R.Congo) से कुल 876 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इसके तहत कंपनी को ट्रांसमिशन लाईनों की स्थापना और आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी को एचपीसीएल (HPCL) से पाइपलाइन स्थापित करने के लिए 131 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2013)
Add comment