दवा को मंजूरी मिलने से शेयर बाजार में बायोकॉन (Biocon) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 390.20 रुपये तक चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है।
बायोकॉन को मायलन (Mylan) के साथ संयुक्त रूप ट्रास्टुजुमैब (Trastuzumab) दवा के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। यह विश्व के पहले बायोसिमिलर हेरसेप्टिन (Herceptin) का वर्जन है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2013)
Add comment