मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में टाटा एलेक्सी (Tata Elaxi) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 306.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 1.90% की बढ़त के साथ 297.80 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 20 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में शानदार वृद्धि हुई है।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 23% बढ़ कर 190 करोड़ रुपये रही है। जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 155 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2013)
Add comment