कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए।
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही के बेहतर जीडीपी आँकड़ों की उम्मीद बढ़ने से बाजार को फायदा पहुँचा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मजबूती बढ़ने से भी बाजार को बल मिला।
निफ्टी (Nifty) 6100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 257 अंक यानी 1.25% की मजबूती के साथ 20,792 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 84 अंक यानी 1.38% चढ़ कर 6176 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.12% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.82% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.83% की बढ़त रही। आज के कारोबार में बैंकिंग और पीएसयू क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। निफ्टी 6100 के स्तर के ऊपर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बाजार की मजबूती बढ़ी। इस दौरान सेंसेक्स 20,820 और निफ्टी 6182 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। सकारात्मक यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार को बल मिला। दोपहर के कारोबार में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। हालाँकि कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की मजबूती में थोड़ी कमी आयी, लेकिन कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार चढ़ता चला गया। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज बैंकिंग क्षेत्र को सबसे ज्यादा 2.21% का फायदा पहुँचा। पीएसयू में 1.88%, कैपिटल गुड्स में 1.79%, धातु में 1.76%, रियल्टी में 1.51%, पावर में 1.30%, तेल-गैस 1.26% और एफएमसीजी में 1.17% की मजबूती रही। टीईसीके में 0.92%, हेल्थकेयर-आईटी दोनों क्षेत्रों में 0.87% व 0.87%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.53% और ऑटो में 0.12% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2013)
Add comment