शेयर बाजार में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के शेयर भाव पर इसके प्रस्तावित फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) का असर साफ देखा जा सकता है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आज सुबह 10.22 बजे कंपनी का शेयर 2.05% फिसल कर 93.15 रुपये पर है। आज के कारोबार में इससे पहले यह नीचे की ओर 92.10 रुपये तक चला गया था। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 95.10 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के प्रस्तावित एफपीओ का प्राइस बैंड
प्रति शेयर 85-90 रुपये रखा गया है। कंपनी के इस एफपीओ में खुदरा निवेशकों और
पात्रता रखने वाले कर्मचारियों को दायरे के ऊपरी स्तर का 5% यानी 4.50 रुपये की
छूट दी गयी है। कंपनी का एफपीओ 3 दिसंबर 2013 को खुलेगा, जबकि 6 दिसंबर
2013 को बंद होगा। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)
Add comment