अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने सूमीतोमो रबड़ इंडस्ट्रीज (Sumitomo Rubber Industries) के साथ समझौता पूरा कर लिया है।
इस समझौते के तहत एसआरआई ने अफ्रीका स्थित कंपनी के अपोलो टायर्स साउथ अफ्रीका (एटीएसए) कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है, जिसमें लेडीस्मिथ यात्री कार टायर संयंत्र और अफ्रीका के 32 देशों में डनलोप ब्रांड के राइट्स को भी खरीद लिया है। यह सौदा 6 करोड़ डॉलर में हुआ है।
हालाँकि अपोलो टायर्स ने डर्बन संयंत्र कारोबार को अपने अधिकार क्षेत्र में ही रखा है, जिसमें खुदाई आदि में इस्तेमाल करने के लिए ट्रक ऐंड बस रेडियल (टीबीआर) टायर्स और ऑफ हाइवे टायर्स (ओएचटी) का उत्पादन किया जाता है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह बीएसई में 0.62% की बढ़त के साथ 80.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)
Add comment