भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध खरीदारी का क्रम नवंबर 2013 में भी जारी रहा।
नवंबर वह लगातार तीसरा महीना था जब एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध खरीदारी ((Net Buying) की। इस दौरान एफआईआई ने शेयरों में 55,806 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि 47,690 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस तरह नवंबर 2013 में एफआईआई की शुद्ध खरीदारी 8,116 करोड़ रुपये की रही।
इससे पहले सितंबर में एफआईआई की शुद्ध खरीदारी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की रही थी, जबकि अक्टूबर में इन्होंने 15,700 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। साल 2013 में अब तक एफआईआई भारतीय शेयर बाजार में 97049.80 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर चुके है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)
Add comment