पिछले कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे।
सेंसेक्स में पिछले हफ्ते 0.9% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि निफ्टी में 1.36% की मजबूती रही। पिछले हफ्ते बीएसई मि़डकैप में 1% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.06% की तेजी रही। अधिक तेजी दर्ज करने वाले क्षेत्रों में बैंकिंग और कैपिटल गुड्स रहे। बैंकिंग सूचकांक में 4.9% और कैपिटल गुड्स क्षेत्रों में 4.7% की मजबूती देखी गयी। पिछले हफ्ते पावर में 4.56%, धातु में 3.2%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.1%, तेल-गैस में 0.95%, रियल्टी में 0.71%, टीईसीके में 0.51%, हेल्थकेयर में 0.10% और आईटी में 0.08% की बढ़त रही। वहीं, एफएमसीजी में 2.74% की गिरावट दर्ज की गयी। ऑटो में 0.19% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2013)
Add comment