शेयर बाजार में सबेरो आर्गैनिक्स गुजरात (Sabero Organics Gujarat) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 157.35 रुपये तक चढ़ गया है। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:50 बजे यह 3.90% की मजबूती के साथ 150.50 रुपये पर है।
खबर है कि गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) ने कंपनी की सरीगम उत्पादन इकाई पर लगी रोक तीन महीनों के लिए हटा ली है। इस समयावधि के दौरान कंपनी पर्यावरणीय संबंधी सभी नियमों का पालन करने पर जोर देगी।
गौरतलब है कि जीपीसीबी ने कंपनी की इस उत्पादन इकाई को पर्यावरणीय नियमों में अनियमितता बरतने के आरोप में संचालन बंद करने का आदेश दिया था। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2013)
Add comment