सर्च सर्विस देने वाली कंपनी जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर में आज के कारोबार में मजबूती है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 12.00 बजे कंपनी के शेयर का भाव 1.16% की बढ़त के साथ 1157.65 रुपये था। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 1175.95 तक चला गया था। एफटीएसई (FTSE) की ओर से कहा गया है कि जस्ट डायल को 23 दिसंबर 2013 से एफटीएसई ऑलकैप सूचकांक में शामिल कर लिया जायेगा।
कंपनी ने पिछले हफ्ते बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में बताया था कि इसने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए सर्च प्लस सर्विसेज आरंभ की हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में जस्ट डायल को 112.66 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि इसका शुद्ध लाभ 28.66 करोड़ रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2013)
Add comment