गुरुवार को भी अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी।
निवेशकों की इस चिंता के बीच कि फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) जल्दी ही अर्थव्यवस्था को अपना सहारा खत्म कर सकता है, अमेरिकी बाजार गुरुवार को भी कमजोरी के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में डॉव जोंस (Dow Jones) 104 अंक यानी 0.66% गिर कर 15739 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 5 अंक यानी 0.14% फिसल कर 3998 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 7 अंकों यानी 0.38% की गिरावट आयी और यह 1776 पर रहा। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)
Add comment