दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी बरकरार है।
दोपहर 01.00 बजे बीएसई सेंसेक्स 182 अंकों यानी 0.87% की गिरावट के साथ 20,744 पर है, जबकि सीएनएक्स निफ्टी 60 अंकों यानी 0.96% की कमजोरी के साथ 6,177 पर है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.84% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.51% की गिरावट है। सभी क्षेत्र लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक गिरावट बीएसई बैंकेक्स (1.95%), बीएसई कैपिटल गुड्स (1.89%) और बीएसई पावर (1.62%) में है।
निफ्टी शेयरों की बात करें तो जेपी एसोसिएट्स, इंडसइंड बैंक, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीएफसी में 3%-4% तक की गिरावट है, जबकि विप्रो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स में 1%-2.5% तक की मजबूती है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)
Add comment