शेयर बाजार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 270.20 रुपये तक नीचे चला गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 2:40 बजे 7.06% के नुकसान के साथ 272.70 रुपये पर है।
खबर है कि सीसीआई (CCI) ने जेट एयरवेज-एतिहाद सौदे पर स्पष्टीकरण की माँग की है। गौरतलब है कि अबु धाबी की एतिहाद एयरवेज ने जेट एयरवेज में 24% हिस्सेदारी लगभग 2060 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस सौदे को सीसीआई पहले ही मंजूरी दे चुकी है, लेकिन यह सौदा शुरू से ही एंटी-कॉम्पेटिटिव होने के नाते सुर्खियों में रहा है।
इसके अलावा, डीजीसीए (DGCA) ने जेट एयरवेज को विमानन नियमों का उल्लंघन का दोषी पाये जाने पर चेतावनी भी दी है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)
Add comment