शेयर बाजार में आज के कारोबार में ग्लैक्सोस्मिथलाइन फार्मा (GlaxoSmithkline Pharmaceuticals) के शेयर ने 52-हफ्तों का नया शिखर छू लिया।
आज बाजार खुलने से पहले इसकी पैरेंट फर्म ग्लैक्सोस्मिथलाइन ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 50.7% से बढ़ा कर 75% करने के लिए एक खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) दिया है। यह प्रस्ताव 3100 रुपये प्रति शेयर के भाव से दिया गया है।
इस खबर के आने के बाद शेयर बाजार में ग्लैक्सोस्मिथलाइन फार्मा के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गयी और यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में ऊपर की ओर 2,952 रुपये तक उछल गया, जो इसका 52-हफ्तों का नया शिखर है। बीएसई में सुबह 10.34 बजे यह शेयर 18.79% की तेजी के साथ 2932.10 रुपये पर है। शेयर की इस तेजी को कामकाज की भारी मात्रा का भी साथ मिला है। बीएसई में आज सुबह 10.34 बजे तक कंपनी के 0.57 लाख शेयरों का लेन-देन हो चुका है। ध्यान रहे कि शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा महज 6108 शेयरों की रही है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)
Add comment