शेयर बाजार में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 338.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:10 बजे यह 9.15% की मजबूती के साथ 338.20 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 12.34 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 2.19 लाख रही है।
अरबिंदो फार्मा को ड्यूलोक्सेटाइन हाइड्रोक्लोराइड (Duloxetine Hydrochloride) की 20 एमजी, 30 एमजी और 60 एमजी दवा के उत्पादन और बिक्री के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है। इस दवा का इस्तेमाल अत्यधिक तनाव के उपचार में किया जाता है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)
Add comment